Welcome to PSC-Education

होमेश सिंह राठौर
Asst. Director

प्रिय अभ्यर्थियों, निःसंदेह सिविल सेवा भारत की सर्वश्रेष्ठ सेवाओं में से एक है, ऐसे में युवाओं के मध्य इसकी लोकप्रियता में जो अप्रत्याशित वृद्धि हुई है वह स्वाभाविक है। इस परिस्थिति में यह आवश्यक है कि एक अति विशिष्ट रणनीति का निर्धारण किया जाए। यह भी ध्यान में रखा जाना चाहिए कि पहले दक्षता विकास एवं उन्नयन के लिए सभी विषयों के विभिन्न खंडों एवं उप खंडों की पहचान कर ली जाए, तत्पश्चात सभी विषयों के अंतःसंबंधों को समझ कर उनकी बौद्धिक व्याख्या कर अनुशासित अध्ययन आरंभ की जाए। इस आलोक में हमारे संस्थान में न केवल बारीक सटीक अध्ययन वाली कक्षाओं का संचालन होता है बल्कि पूर्णतः परीक्षोन्मुखी एवं सुग्राह्य अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है साथ ही साथ परीक्षा आयोजित कर उन्हें सुधारात्मक सुझाव भी दिए जाते हैं। सदैव ही हमारा लक्ष्य रहा है कि अपने अभ्यर्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर उनके स्वप्नों को साकार करने में सहयोग करें एवं उन्हें सामाजिक राजनीतिक एवं आर्थिक परिवेश के अनुरूप सेवा प्रदान करने में सक्षम वह योग्य अधिकारी बनाएँ।