Welcome to PSC-Education
प्रिय अभ्यर्थियों, विश्वविद्यालय स्तर पर बुनियादी शिक्षा के पश्चात प्रायः हर छात्र के मन में अपने भावी करियर को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी रहती है। अधिकांश छात्र इस दौरान उन क्षेत्रों को प्राथमिकता प्रदान करते हैं जहां भौतिक विकास की तीव्र संभावना प्रबल हो परन्तु कुछ ही दृढ निश्चयी आप जैसे छात्र होते हैं जो देश के सबसे सम्मानित और प्रतिष्ठित सिविल सेवा को अपने करियर के विकल्प के रूप में चयनित करते हैं।
निहितार्थ है कि आपने जीवकोपार्जन के रूप में एक ऐसा सेवाक्षेत्र का चयन किया है जो राष्ट्र और समाज के प्रगति एवं निर्माण में अपनी प्रत्यक्ष सशक्त व प्रभावोत्पादक सहभागिता को सुनिश्चित करता है।
लोकसेवा आयोग के पाठ्यक्रम के अवलोकन से यह बिल्कुल स्पष्ट है की सामाजिक-आर्थिक परिवेश, सांस्कृतिक समायोजन की नई प्रवृत्तियों तथा नैतिक शासन के नए आयामों की समझ विकसित करने हेतु अभ्यर्थियों में समग्र एवं अंतर्विषयक दृष्टिकोण का विकास अनिवार्य है। निश्चित ही आप भी हमारे संस्थान से जुड़कर तार्किक, नैतिक तथा मूल्य आधारित निर्णयन कर अपने स्वप्न को पंख प्रदान कर नई ऊंचाई को प्राप्त कर सकेंगे।