Welcome to PSC-Education
प्रियअभ्यर्थियों,
राज्य सेवा परीक्षा में आप का स्वागत है। राज्य सिविल सेवा की परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों की सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई है जिसके कारण राज्य सेवा परीक्षा की लोकप्रियता में अभूत पूर्व बढ़ोत्तरी हुई है। उच्च प्रतिस्पर्धा के इस दौर में सब से जरूरी है अपने आपको इस वातावरण में डालना और एक उत्कृष्ट रूप रेखा में पढ़ाई को गति प्रदान करना। हमारे संस्थान में आपको हर वह सुविधा उपलब्ध होगी जो राज्य के प्रशासनिक कार्यपालिका के अंतर्गत आप के एक सक्षम व योग्य प्रशासनिक अधिकारी बनने में मददगार होगा।